Triple Top Pattern
यह पैटर्न डबल टॉप की अपेक्षा अधिक मजबूती के साथ शेयर के दाम घटने के द्योतक होते है ! जब किसी शेयर के भाव तीन बार एक ही Support Neckline से ऊपर जाकर तीन टॉप बनाते है ,और वापस सपोर्ट लाइन को तोड़कर भाव नीचे गिरने लगता है , इस पैटर्न के पूरा होने और ब्रेकआउट टूटने पर शेयर के भाव गिरने के संभावना और भी मजबूत हो जाते है !
Triple Bottom Pattern
यह पैटर्न ट्रिपल टॉप के एकदम विपरीत होता है ! इस पैटर्न में शेयर के भाव जब Neckline को तोड़कर जब ऊपर की ओर जाती है, तो भाव बढ़ने के मजबूत संकेत मिलते है ! ऐसी स्थिति तब बनती है, जब आती हुई ट्रेंड में neckline को रेसिस्टेन्स मानकर भाव तीन बार बॉटम बनाती है, और तब ब्रेकआउट होने पर भाव बढ़ने लगता है !
0 टिप्पणियाँ