Ad Code

Responsive Advertisement

PIERCING LINE PATTERN and DARK CLOUD COVER PATTERN : Vijay Verma

PIERCING LINE CANDLESTICK PATTERN

 PIERCING LINE CANDLESTICK PATTERN

Piercing Line :- यह पैटर्न दो कैंडल से मिलकर बनने वाला Bullish Reversal Pattern है, जो हमे संकेत देता है, की Downtrend का अंत और Uptrend की शुरुआत होगी ! इस पैटर्न में पहला एक बड़ा लाल कैंडल जो मंदी के दौरान बनता है, इसके बाद एक मजबूत हरा कैंडल बनता है, जो की लाल कैंडल के निचले स्तर के नीचे खुलता है, लेकिन पिछली कैंडल के आधे से थोड़ा ऊपर जाकर बंद होता है ! यदि हरी कैंडल का वॉल्यूम औसत से अधिक हो तो इसे एक मजबूत तेजी का संकेत माना जायेगा ! इस कैंडलस्टिक पैटर्न से पता चलता है, कि खरीदारों ने विक्रेताओं पर हावी होना शुरू कर दिया है, और स्टॉक का भाव बढ़ने वाला है !


DARK CLOUD COVER PATTERN

DARK CLOUD COVER PATTERN

Dark Cloud Cover :- यह पैटर्न दो कैंडल से मिलकर बनने वाला Bearish Reversal Pattern है, जो हमे संकेत देता है, की Uptrend का दौर खत्म होने वाला है, और Downtrend की शुरुआत होने वाली है ! इस पैटर्न में पहला एक बड़ा हरा कैंडल जो तेजी के दौरान Resistance पर बनता है, इसके बाद एक मजबूत लाल कैंडल बनता है, जो की हरी कैंडल के उच्च स्तर के ऊपर खुलती है लेकिन बंद पिछले कैंडल के आधे के नीचे होता है ! अगर दूसरी कैंडल का वॉल्यूम औसत वॉल्यूम से अधिक हो तो इसे एक मजबूत बेयरिश पैटर्न संकेत माना जायेगा ! इस पैटर्न के बनने से पता चलता है, की विक्रेताओं ने खरीदारों पर हावी होना शुरू कर दिया है, और स्टॉक का भाव कम होने की संभावना है !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code

Responsive Advertisement