MORNING STAR CANDLESTICK
Morning Star Pattern :- यह पैटर्न अँधेरे के बाद उजाले का प्रतीक है, अर्थात Downtrend के बाद लम्बी रिक्त के उपरांत एक छोटी कैंडल बनती है, जो गिरावट को आगे चालू नहीं रखती है, और वहीं से बाजार भाव रिवर्स होकर ऊपर की ओर जाने लगता है ! यह पैटर्न बॉटम लाइन या सपोर्ट लाइन पर बनती है ! इसकी पहचान गिरावट की बड़ी कैंडल के बाद गैप डाउन ओपन होकर एक डौजी कैंडल के रूप में होती है ! यह पैटर्न बनने पर संकेत देता है, कि स्टॉक के भाव में बढ़ोतरी आने वाली है !
EVENING STAR CANDLESTICK
EVENING STAR CANDLESTICK PATTERN
Evening Star Pattern :- यह पैटर्न उजाले के बाद अँधेरे का प्रतीक है, अर्थात Uptrend के बाद लम्बी रिक्त के उपरांत एक छोटी कैंडल बनती है, जो ट्रेंड को आगे चालू नहीं रखती है, और वहीं से बाजार भाव रिवर्स होकर नीचें की ओर जाने लगता है ! यह पैटर्न टॉप लाइन या रेजिस्टेंस एरिया पर बनती है ! इसकी पहचान बाजार में बढ़ोतरी के बाद टॉप पर गैप अप ओपनिंग होकर एक डोजी कैंडल के रूप में होती है ! यह पैटर्न बनने के बाद संकेत देता है, कि स्टॉक के भाव में गिरावट आने वाली है !
0 टिप्पणियाँ